Dhoom Machati Geet "Aaina Mein" by Raj Singh & Khushi Kakkar

भोजपुरी के चर्चित गायक राज सिंह की एक और भोजपुरी गीत धुम मचाऐ हुऐ है। नवोदित कलाकार गायक राज सिंहअपने नाम का फिर से परचम लहराया दिया है। श्रोताओ ने आईना में | गीत को बडी सराहा है।

Dhoom Machati Geet "Aaina Mein" by Raj Singh & Khushi Kakkar
Aaina Mein New Bhojpuri Song Rage by Khushi Kakkar & Raj Singh
Dhoom Machati Geet "Aaina Mein" by Raj Singh & Khushi Kakkar
Dhoom Machati Geet "Aaina Mein" by Raj Singh & Khushi Kakkar

गायकी के क्षेत्र से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखे राज सिंह ने बताया कि मूवी टोन इडिजिटल कंपनी के माध्यम से आईना में  गीत को श्रोताओं ने खुब प्यार दुलार दिया। हालांकि मै उन सभी श्रोताओं को तहे दिल से

अभिवादन करता हूं। साथ सभी से आग्रह करता हूं कि इसी तरह आशिर्वाद बनाऐ रखेंगे। उन्होंने बताया की गायकी कै क्षेत्र में बडी बडी कंपनियों के माध्यम से कई गीत आ चुके हैं मूवी टोन इंटरटेनमेंट कंपनी ने हमे संपर्क कर गीत गाने का न्योता दिया था। राज सिंह ने अपने फिल्मी सफर के बारे में बताया कि एक छोटे से गाँव और जिले से कैसे संघर्ष किया जाता है और कैसे मुम्बई तक का सफर तय किया राज सिंह मूल रुप से बिहार के बक्सर जिले के निवासी है और इनके संघर्ष की अलग कहानी है घर के बड़े बेटे होने के साथ साथ बहुत सारी जिमेदारिया भी थी  उसी में अपने गायकी को लेके परेसान रहते थे इनहोने गायिकी को ही अपना सब कुछ बना लिया था बिना किसी सहारे के अपने मेहनत से यहाँ तक पहुँचे राज सिंह एक किसान के बेटे है और परिवार बहुत सदारण है उस परिवेश के लोग ये सोचते थे मेरा बेटा या बेटी नचनिया या गवाईया बन गया उस वक़्त इसे बहुत हीं गलत नजरो से देखा जाता था  फिर भी राज सिंह बताते है कि मैंने हार नही माना और खुद के दम पर आज भोजपुरी में अपना एक अलग अस्थान हासिल किया हु गायक ने बताया कि इस गाने को लेकर अचानक खयाल आया कि कुछ डान्स बिट भोजपुरी सॉन्ग तैयार करते है और तभी इस गाने के लिरिक्स राईटर नीरज निर्दोषी को थीम बताया और अपने म्यूजिक डायरेक्टर सुमित मिश्रा को तब जाकर ये गाना तैयार हुआ और इस गाने में फीमेल सिंगर खुसी कक्कर को लिया गया है जो आज के समय मे भोजपुरी नही पूरे दुनिया मे ट्रेन्ड कर रही  हालांकि इस कंपनी के सभी साज बाज अच्छे है और इनका काम करने का तरीका भी सबसे अलग है। गायक ने कहा कि मैं सभी का आभारी हूं जो हमे सुनते है। और सभी से प्यार दुलार आशीष की काँमना करते है।